वर्तमान समय में मोटापा एक भयावन रूप से बढ़ रहा है। Who। भी मोटापे को नियंत्रित करने के लिए अपनी तरफ से सुविधाएं दे रहे हैं। मोटे लोग बाहर से भले ही मोटे दिखते हैं लेकिन उनके आंतरिक अंग कमजोर होते हैं।
आंतरिक अंगों पर मोटापे का भार पड़ता है, जिससे उनके अंदर मोटापे के साथ कई बीमारियां भी होती हैं। वह लोग दूसरों के सामने खाने में भी हिचकते हैं। वे लोग के लिए मजाक का पात्र भी बनते हैं। मोटापे का अर्थ है शरीर के भार में अत्यधिक वृद्धि होना। इससे शरीर में विभिन्न संस्थान जैसे हृदय, परिसंचरण, स्वसन और कर्तव्यों पर सामान्य जोर पड़ता है।
जिससे मेटाबोलिजम संबंधी अनेक प्रकार की गंभीर बीमारियां होने की संभावना बढ़ जाती है। जैसे मधुमेह, उच्च, रक्तचाप, हृदय, रोगी, अर्थराइटिस तथा अन्य प्रकार की कई बीमारियां मोटापे के कारण ही होता है। मानसिक सुस्त रहते डिप्रेशन भी बढ़ने लगती है।
मोटापे का कारण।
- बेवक्त खाना खाना बीच-बीच में कुछ ना कुछ खाते रहना जब हम बीच-बीच में कुछ न कुछ खाते हैं तो उसका असर हमारे अमाशय पर पड़ता है। हमारे अमाशय से एक प्रकार का रस का स्राव होता है। वह जब खाते हैं तब होता है चाहे आप एक पैकेट खाए या भोजन करें। रक्तस्राव उतना ही मात्रा में करेगा रस का स्राव बार-बार होने से उसका असर हमारे अमाशय पर पड़ता है। अमाशय!कमजोर होता जाता है।
- अधिकतर लोग खाना खाते समय पानी पीते हैं जो कि मोटापे का कारण है। अगर हम आग में पानी को डाले तो वह आग बुझ जाता है। वैसे ही हमारा खाना होता है।
- ऐसी ही जब हम खाना खाते हैं तो हमारे शरीर के पेट में एक अग्नि सी जलती है जो हमारे खाने को बचाती है। अगर हम उस समय पानी पी लेते हैं तो वह अगनि बुझ जाएगी और वह खाने को नहीं पचा पाएगी। वहीं खाना हमारे पेट में रहेगा खाना सड़ने लगेगा। जब हम खाना खाते हैं तब से हमारे पेट सक्रिय होते हैं। उसके 1 घंटे तक पेट सक्रिय रहता है। उस समय वह खाने को पचाने में लगा रहता है। 1 घंटे के बाद पानी पीना चाहिए। 1 घंटे तक हमें पानी नहीं लेना चाहिए।
- अधिकतर लोग खाने को चबाते नहीं है, निगल जाते हैं फिर हमारे पेट के अंगों को ज्यादा जोर लगाना पड़ता है। उन खाने को पचाने के लिए जिस कारण पेट के अंग कमजोर होते जाते हैं, पेट में खाना जाता है। अगर खाना चबायी हुआ नहीं रहता है तो उसे बचाने के लिए पेट पेट को ज्यादा शक्ति की जरूरत पड़ती है। जिस कारण हमारे बॉडी के अधिकतर एनर्जी पेट में ही चली जाती है जिससे
- हमारी एनर्जी ज्यादा से ज्यादा पेट में ही चली जाती है। उसके बाद हम पीटने स्पीड करते हैं। हमारे अंक कमजोर होते जाते हैं। हमारे अंग कम उम्र में ही कमजोर होने लगते हैं और बीमारियां शरीर में होने लगती है। 80 बीमारी हमारे पेट से ही शुरू होते हैं।
अच्छा लगे तो शेयर करें अपने फ्रेंड्स के साथ ताकि उन्हें भी इन सब के बेनिफिट रहे।
......................................................................................ENGLISH TRANSLETER
At present, obesity is increasing in a terrible way. W.h.o. Are also giving facilities on their behalf to control obesity. Fat people may look fat from outside but their internal organs are weak.
There is a burden of obesity on internal organs, due to which many diseases are also started with obesity. Those people also hesitate to eat in front of others. They also make fun of people.Obesity means excessive increase in body weight. This puts unnecessary emphasis on various institutions in the body like heart, circulation, breathing and excretion.
This increases the possibility of many types of serious diseases related to metabolism. For example, diabetes, high blood pressure, heart, patients, arthritis and many other diseases are caused due to obesity. Depression also increases due to mental slac
Cause of obesity.
Eating unpardonable food, eating something in between when we eat something in between, then it affects our stomach. There is a type of juice secretion from our stomach. It happens when you eat whether you eat a packet or have a meal. Bleeding the same amount Due to repeated secretion of juice, it affects our stomach. Stomach is weaken.
- Most people drink water while eating food which is the cause of obesity. If we pour water into the fire, it Fire extinguishedThat is how we eat.
- In the same way, when we eat food, there is a fire in the stomach of our body which saves our food. If we drink water at that time, that fire will be extinguished and that food will start to rot in our body.Food will start to rot.Our stomachs are active when we eat food. His stomach remains active for 1 hour. At that time, he keeps on digesting food. Water should be drunk after 1 hour. We should not take water for 1 hour.
- Most people do not chew food, are swallowed, then our stomach organs need to be pressed harder. To digest those food, due to which the organs of stomach become weak, food is eaten in the stomach. If food is not chewed then stomach to save itThe stomach needs more power. Due to which most of the energy of our body goes into the stomach itself.
- Our energy goes to maximum stomach. After that we speed banging. Our points get weaker. Our organs begin to weaken at an early age and diseases start to occur in the body. 80 diseases start from our stomach.
If you like it, then share it with your friends so that they too have a benefit from all this.